नशे में चलाई वाहन तो जाना पड़ेगा पुलिस स्टेशन,स्टेयरिंग पकड़ने से पहले पढ़ लें जरूर नहीं तो हो जायेगी भूल।

भिवंडी

अब्दुल गनी खान

भिवंडी उपायुक्तालय के हद में पुलिस ने नए साल को लेकर सुरक्षा और हुड़दंग करने वालों को रोकने के लिए व्यापक तैयारी की है.
न्यू ईयर 2025 सेलिब्रेशन 31 दिसंबर के नाम से पुलिस उपायुक्त परिमंडल 2 ने आदेश जारी की है, जिसमें कहा गया है कि इस नए साल की शाम यदि आप शराब पीकर गाड़ी चला रहे हैं, स्टंट ड्राइविंग कर रहे हैं, तेज गति से वाहन चला रहे हैं, सड़कों पर लड़ाई कर रहे हैं, कानून व्यवस्था तोड़ रहे हैं तो यातायात पुलिस एवं शहर पुलिस हर नाके चौराहे पर इंतजार कर रही है,और आपके लिए विशेष ऑफर है. पुलिस ने नए साल के विषेश ऑफर में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं.पुलिस ने जारी की अनोखी एडवाइजरी इस अनोखी एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि कानून तोड़ने वालों, हुड़दंग करने वालों को ऑफर के तहत पुलिस स्टेशन में मुफ्त में ढकेले जाओगे . वहीं ये भी कहा गया है कि कानून तोड़ने वालों को स्पेशल ट्रीटमेंट भी दिया जाएगा. हालांकि इस एडवाइजरी में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगर कोई नए साल की रात को बर्बाद करने की कोशिश करता है तो वे पुलिस की मदद ले सकता है।

                          चवन्नी खर्चा रुपैया

अगर दारू या किसी भी नशीली पदार्थ का नशा करके वाहन चलाने वालों को पुलिस पकड़ कर वाहन तो जब्त करेगी साथ ही हवालात में रात गुजारने का सुनहरा मौका भी मिलेगा साथ ही खून कम करने के लिए स्पेशल मच्छर का भी कमरे में इंतजाम किया गया है। उसके बाद दारू से चार गुना महंगा फाइन भरने का भी इंतजाम किए गए हैं,इसी लिए कहता हूं चवन्नी खर्चा रुपैया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *