अब्दुल गनी खान
भिवंडी शहर के कमातघर इलाके में दो लोगों पर मारपीट करने का मामला भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है।
शहर पुलिस स्टेशन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार धूप और भगवान ने फरियादी राजेश सीताराम वर्मा के घर आकर उधारी के 800 रुपए मांगे और वापस चले गए उसके बाद नशे में वापस आकर राजेश सीताराम को अपने घर से नीचे बुलाया और उसके साथ गाली-गलौच मारपीट करने लगे,जब राजेश के पत्नी माधुरी को आवाज सुनाई दी तो निचे आकर बीच-बचाव करने लगी उसे भी वहीं पड़े लोहे के रॉड से उसपर भी हमला कर दिए इसके बाद राजेश सीताराम वर्मा ने भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है राजेश वर्मा की शिकायत पर आरोपी धूप और भगवान को भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 118 (1) ,115 (2) ,352 , 3 (5) ,के तहत मामला दर्ज किया गया है, आगे की जांच पुलिस हवलदार मढवी कर रहे हैं।