आर पी आई एकतावादी पार्टी भिवंडी पूर्व विधानसभा में हो रही है मजबूत।

भिवंडी


भिवंडी । आर पी आई एकतावादी पार्टी द्वारा भिवंडी पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हरेन्द्र यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विकास निकम की अध्यक्षता में उनके जनसंपर्क कार्यालय गायत्रीनगर स्थित पद वितरण कार्यक्रम संपन्न किया । बतादें कि गत दिनों हरेन्द्र यादव को पार्टी द्वारा भिवंडी पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष पद देकर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी जिसके लिये हरेन्द्र यादव ने भिवंडी जिलाध्यक्ष महबूब बादशाह शेख के मार्गदर्शन में भिवंडी पूर्व विधानसभा के कार्यकर्ताओं को पद देकर अपनी टीम को मजबूत बनाने का सफल प्रयास किया है । इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विकास निकम द्वारा राकेश विश्वकर्मा को सचिव , अखिलेश विश्वकर्मा उप सचिव, जगन्नाथ विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष , अब्दुल शाह डोगरपाडा वार्ड अध्यक्ष , हारिश अंसारी वार्ड अध्यक्ष अंसार नगर , सलीम खान मुमताज नगर वार्ड अध्यक्ष , नईमुद्दीन अंसारी वार्ड नंबर-3 अध्यक्ष , राजबहादुर यादव संगठन अध्यक्ष , अनिकेत यादव मीडिया प्रभारी , इरशाद शेख को सदस्य पद का नियुक्ति-पत्र देकर जवाबदारी दी गयी । इस अवसर पर लक्ष्मण गायकवाड़ , रवि चौहान , रमेश निकम , अशोक गायकवाड़ , विलास पंचाल , जय हिन्द आटा चक्की चालक मालक यूनियन के अध्यक्ष लल्लन यादव , रामदेव यादव, विजय यादव , पप्पू यादव , दिनेश यादव , शौकत शाह , साधू यादव , रामस्वारथ यादव , शिवनाथ यादव , महबूब भाई , बच्चूलाल कनौजिया , मनोज गुप्ता , दिल्लू भाई , जलालुद्दीन , इमरान खान , ओमप्रकाश राव आदि लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *