
भिवंडी । भारतीय समाज उन्नति मंडल द्वारा संचालित बी एन एन कालेज प्रांगण में पद्मश्री अण्णासाहेब जाधव जयंती सप्ताह अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों एवं मेधावी छात्रों का सत्कार समारोह का आयोजन किया गया । बतादें कि ठाणे एवं पालघर जिले में शिक्षा की क्रांति से बहुजन समाज को शैक्षिक अवसर प्रदान करने वाले पद्मश्री अण्णा साहेब जाधव की संकल्पना से भारतीय समाज उन्नति मंडल द्वारा ठाणे एवं पालघर जिले में करीब 70 विद्यालय संचालित हैं । राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर पद्मश्री अण्णा साहेब जाधव की प्रतिमा पर पुष्प हार अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से की गयी । इस अवसर पर शिक्षकों एवं मेधावी छात्रों का सत्कार पुष्पगुच्छ देकर किया गया । उक्त कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष डा. विजय पांडुरंग जाधव , कार्याध्यक्ष बालकृष्ण काले , सचिव आर एन पिंजारी , प्राचार्य डा. अशोक वाघ , प्रा. गणेश पानझाडे , प्रा. संजय सोनवणे , प्रा.अंकुश चव्हाण , उपप्राचार्य डा. सुवर्णा रावल , डा. सुधीर निकम , उपप्राचार्य सुरेश भदरगे , उपप्राचार्य निनाद जाधव , उपप्राचार्य देवीदास अहिरे ,दैनिक स्वराज्य तोरण के संपादक किशोर बलीराम पाटिल आदि गणमान्य लोगों के साथ कालेज के शिक्षकों एवं आदिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।
