भिवंडी मनपा शाळाओं में निकली साक्षरता दिंडी, विद्यार्थियों ने दिया शिक्षा का संदेश

भिवंडी

भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका की प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में “नवभारत साक्षरता अभियान” के अंतर्गत साक्षरता दिंडी का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया। इस दिंडी में छात्रों ने वारकरी वेशभूषा अपनाकर रुक्मिणीमाता का रूप धारण किया और भजन, पोवाड़े, घोषवाक्य व फलक के माध्यम से समाज को साक्षरता का संदेश दिया।


इस उपक्रम की सराहना महापालिका के प्रशासक व आयुक्त अनमोल सागर, अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, उपायुक्त बालकृष्ण क्षीरसागर, सहायक आयुक्त अजित महाडिक व प्रशासन अधिकारी सौदागर शिखरे ने की।

इस दिंडी ने न केवल विद्यार्थियों में साक्षरता की जागरूकता बढ़ाई, बल्कि समाज में भी सकारात्मक संदेश पहुँचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *