अब्दुल गनी खान
भिवंडी: महाराष्ट्र प्रदेश मंसूरी पिंजारी नदाफ पसमांदा समाज की एक अहम बैठक महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष आरिफ अली मंसूरी के नेतृत्व में सतारा जिले के कराड़ तालुका में सफलता पूर्वक हुईं।

इस बैठक में सातारा जिले में मंसूरी पिंजारी नदाफ समाज की एकजुटता और उन्नती के लिए शिक्षा, (तालीम) कारोबार , राजनीतिक हिस्सेदारी जैसे मसलों पर गंभीरता से चर्चा हुई इस बैठक में कराड शहर के A1 कॉटन होलसेलर अन्सार भाई नदाफ, पश्चिम महाराष्ट्र के सीनियर लीडर (कृष्ण रिक्शा संगठन) के अध्यक्ष गफ्फार भाई नदाफ, शिव स्वराज्य कामगार संगठन के अध्यक्ष और खजिनदार जावेद नदाफ व साजिद नदाफ,गफ्फार नदाफ पश्चिम महाराष्ट्र संगठन सचिव अय्यूब नदाफ मान तालुका से हाजी नजीर नदाफ और बाबूलाल नदाफ अय्यूब नदाफ. और सलमान नदाफ मायनी तालुका अध्यक्ष अजहरउद्दीन और रमजान नदाफ दिलावर नदाफ मंसूर नदाफ सलमान नदाफ कोरेगांव से जमीर नदाफ और बड़ी संख्या में मंसूरी पिंजारी नदाफ समाज के जिम्मेदार लोग मौजूद थे वहीँ पर सभी जिम्मेदारों ने महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष आरिफ अली मंसूरी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

आरिफ अली मंसूरी ने अपने भाषण में समाज को शिक्षा और उन्नति की तरफ ले जाने के लिए समाज के लोगों को आगे आने की शिफारिश की और कहा कि दो रोटी की भूख है तो एक रोटी खाएं लेकिन अपने समाज के बच्चों को पढ़ाओ जिससे समाज आगे बढ़े।