स्वर्गीय हसन फारूकी के व्यक्तित्व और कारगुज़ारियों पर आधारित पुस्तक चरागे रहगुज़र का विमोचन

भिवंडी

अब्दुल गनी खान
भिवंडी:प्रख्यात साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था बज़्मे याराने अदब द्वारा प्रसिद्ध  बुद्धिजीवी, शिक्षाविद एवं जम्हूर हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज,मालेगांव के पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय मुहम्मद हसन फ़ारूक़ी के व्यक्तित्व और कारगुजारियों पर आधारित पुस्तक का  विमोचन शुक्रवार 01नवंबर,2024  को जी एम  मोमिन वीमेंस कॉलेज,आडीटोरियम में सलीम रहमतुल्लाह अंसारी एवं अतिथियों के हाथों सम्पन्न हुआ।  समारोह के अध्यक्षता बीएनएन कॉलेज के पूर्व उप प्राचार्य डॉ.अबदुल रऊफ मोमिन ने की।आप ने अपने अध्यक्षीय भाषण में  स्वर्गीय हसन फारूकी के जीवन और गुणों पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि श्री फारूकी शिक्षाविद होने के साथ  बहुत अच्छे वॉलीबॉल खिलाड़ी भी थे। इस अवसर पर रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज, भिवंडी के प्रधानाचार्य जिया उर रहमान अंसारी ने अपने भाषण में फारूकी साहब के शिक्षा से संबंधित बारीक बीनियों का विस्तृत वर्णन किया। उद्धाटन भाषण में मोहम्मद रफी अंसारी ने अपने अनोखे अंदाज में फारूकी सर की  खूबियों का जिक्र किया। इस मौके पर मालेगांव के मुफ्ती मसूद अख्तर कासमी भी शामिल हुए और अपने विचार व्यक्त किये। डॉ. गुलाम नबी मोमिन, पूर्व उर्दू ऑफिसर बाल भारती पुणे ने फारूकी सर से अपने  पुराने रिश्ते और सहयोगात्मक कार्यों का बखान किया।कोकन मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष अल्माज फ़क़ीह ने मुहम्मद हसन फ़ारूक़ी और केएमई सोसाइटी के बीच संबंधों का उल्लेख किया।समदिया हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य बिलाल अहमद मोमिन ने मेहमानों का स्वागत किया।सूत्र संचालन सीमाब अनवर मोमिन ने किया ।मोहम्मद हसन फारूकी के पुत्र शाहिद हसन फारूकी ने कार्यक्रम को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ीऔर समारोह में आये हुए अतिथियों और श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर हसन फारूकी परिवार द्वारा चरागे रहगुज़र में लेख लिखने वाले कलम कारों को भी सम्मानित किया गया।विमोचन समारोह के आयोजन में बज़मे याराने अदब  संस्था के संरक्षक हाजी सईद अहमद अंसारी,सचिव अब्दुल जलील अंसारी,सह सचिव एडवोकेट सलीम यूसुफ शेख के अलावा अन्य सदस्यों ने सराहनीय भूमिका निभाई।संस्था के उपाध्यक्ष डा मुख्तार अंसारी के आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *