भिवंडी नारपोली पुलिस स्टेशन की हद में मोबाइल फोन चोरी का मामला प्रकाश में आया है।
नारपोली पुलिस के अनुसार जीत बहादुर सिंह उम्र 44 ,30 दिसंबर को लगभग सुबह पौने आठ बजे इंडियन पिट्रोल पंप मानकोली में अपने पार्क किए गए पिंकअप मोटर वाहन का एक हाथ से दाहिना दरवाजा खोला और दूसरे हाथ में ओप्पो मोबाइल था जिसकी किमत बीस हजार रुपए है, काले रंग की एक्टिवा स्कूटर से तीन अज्ञात लोगों ने उसे धक्का देकर छिनकर फरार हो गए। जीत बहादुर की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने अपराध रजि, संख्या 2012/2024 भारतीय न्याय संहिता 309(4),3(5) के तहत अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है, आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक आकाश पवार कर रहे हैं।
