भिवंडी बेटी ने वृध्दा पिता को मोबाइल से मारा, पुलिस में मामला दर्ज

भिवंडी

अब्दुल गनी खान

भिवंडी शांतिनगर पुलिस स्टेशन से सटे अशोक नगर की ये घटना है जहां लगभग डेढ़ महीने पहले से अपने वृध्दा पिता को घर से बाहर निकाला जब पिता ने डेढ़ महिने के बाद आकर पत्नी और बेटी को समझाने की कोशिश की तो पिता के साथ बेटी बदसलूकी और मारपीट करने पर उतर आई।पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ये घटना भिवंडी कल्याण रोड स्थित अशोक नगर की जहां पर सेवानिवृत्त पोस्टमास्टर शिवाजी नामदेव सोनवणे, जिनकी उम्र 71 वर्ष है, लेकिन उनकी पत्नी सुशीला सोनवणे और बेटी मयूरी पाटिल ने पिछले डेढ़ महीनो से शिवाजी सोनावणे को घर से बाहर निकाल दिया था,जब वे बाहर इधर उधर रहकर तंग आ गए तो अपनी पत्नी और बेटी को समझाने गए. उस समय उनकी बेटी मयूरी, ने अपने 71 वर्षीय पिता और भाई विजय सोनवणे से बहस करने लगी और उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगी। लेकिन पिता बार बार बेटी को समझाने की कोशिश कर रहे थे ,लेकिन बेटी मयूरी ने अपने हाथ में लिया मोबाइल फोन अपने पिता के सीने पर उठाकर मार दिया.उसके बाद लकड़ी के डंडे से पीटा पिता को बचाने गये भाई विजय को भी पीटा गया.इस मामले को शिवाजी सोनवणे ने अपनी बेटी मयूरी के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत की है, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 118(1), 115(2), 351(2), 352.329(4) एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 की धारा 24 के तहत मामला दर्ज किया गया है.आगे की पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *