
खबर है भिवंडी के अशोक नगर से जहां सुबह सवेरे अचानक दमकल विभाग की गाड़ी बड़ी तेज़ी से सायरन बजाती पहुंच गई,लोग दहशत में आ गए ना कहीं धूंआ दिख रहा था और न ही लपट उठ रही थी, गाड़ी जब बिल्डिंग नंबर 12 बी के सामने खड़ी हुई और अग्निशमन दल के कर्मचारी बिल्डिंग की तरफ दौड़े तो लोग एकात्र होने लगे कि आखिर माजरा क्या है, जब अग्निशमन दल के कर्मचारी पानी डालना शुरू किया तो धूंआ सिंडी से नीचे आने लगा, जानकारी के अनुसार 12 बी के पहले महले पर BID, CO चार्टेड एकाउंटेंट की आफिस है जिसमें आग लगी थी, उक्त आफिस की सफाई करने वाली बाई ने बताया कि जब मैं बाथरूम सफाई कर रही थी तभी पावर के बोर्ड ने अवाज आई और धूंआ निकलने लगा तभी बगल के लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी, दमकल विभाग के कर्मचारियों ने फुर्ती देखाते हुए समय पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया,आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है, कोई जान माल की हानि नहीं हुईं है,
