
सभी अधिकारियों ने मां के नाम पर लगाये पौधे
भिवंडी : केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं महाराष्ट्र सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता (एसएचएस) पखवाड़ा “स्वभाव स्वच्छ संस्कार स्वच्छता अभियान” चलाया जा रहा है। भिवंडी निज़ामपुर शहर नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत 23 सितंबर को राज्य गजेंगी हाल से छत्रपति महाराज चौक तक ‘विशेष स्वच्छता जागरूकता रैली एवं श्रमदान’ का आयोजन किया गया।

भिवंडी मनपा आयुक्त अजय वैद्य की अध्यक्षता एवं भिवंडी (पश्चिम) विधायक महेश चौघुले की उपस्थिति में स्व,राजय्या गाजेंगी सभागृह में दीप प्रज्ज्वलित व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई
जिसमें मनपा उपायुक्त (मुख्य) श्रीमती नयना सासने ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुति और कार्यक्रम के स्वरूप, दायरे की जानकारी दी । इसके बाद मुख्य अतिथि विधायक महेश चौघुले ने उपस्थित विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताते हुए प्रतिदिन स्वच्छता की शुरुआत अपने घर से करने की अपील की। मनपा आयुक्त ने इस अवसर पर सार्वजनिक स्वच्छता के महत्व, स्वच्छ भारत अभियान में नगर परिषद के प्रदर्शन और शहर की स्वच्छता में नागरिकों की भूमिका पर उपस्थित नगर निगम अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

ढोल ताशे के साथ निकाली गई रैली
लेज़ीम एवं ढोल टीम के सांस्कृतिक वातावरण में आयोजित ‘विशेष स्वच्छता जागरूकता रैली एवं श्रम दान कार्यक्रम’ में नगर पालिका के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी, नगर पालिका के 11 माध्यमिक विद्यालय, निजी विद्यालय, संस्था जैसे विभिन्न हितधारकों जैसे कुल 1000 छात्र उपस्थित थे।
मनपा आयुक्त अजय वैद्य, अतिरिक्त आयुक्त विट्ठल डाके, उपायुक्त (मुख्यालय) श्रीमती नयना ससाने, उपायुक्त (समाज कल्याण विभाग) श्रीमती. प्रणाली घोंगे, उपायुक्त (शिक्षा) बलराम जाधव सहायक आयुक्त (प्रशासन) अजीत महाडिक, सहायक आयुक्त (स्वास्थ्य)फैसल तातली, लोक स्वास्थ्य अधिकारी जयवंत सोनवणे, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, श्रीकांत परदेशी, उद्यान अधीक्षक नीलेश संखे एवं अन्य सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में नाना नानी पार्क में मनपा आयुक्त, अतिरिक्त आयुक्त, उपायुक्त (मुख्यालय) एवं अन्य सभी अधिकारियों की माता के नाम पर एक पौधा लगाया गया.
मनपा के उच्च अधिकारियों के माध्यम से श्रमदान किया गया। वहीं उपस्थित विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया और विद्यार्थियों का उत्साह उल्लेखनीय था। स्वच्छता जागरूकता रैली का समापन छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं सभी हितधारकों मनपा के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों एवं विद्यालयों के विद्यार्थियों को धन्यवाद व्यक्त करते हुए किया गया।**********************************************
