महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भिवंडी पुलिस उपायुक्त को ठाकरे समूह का ज्ञापन।

भिवंडी

अब्दुल गनी खान

भिवंडी : महाराष्ट्र शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश पर और रश्मी ठाकरे के नेतृत्व में महिला पदाधिकारीयों द्वारा 19 से 30 सितंबर तक महाराष्ट्र के दौरे पर हैं.इस दौरे के दौरान जगह जगह महिलाओं से ये टीम मुलाकात करेंगी और उनकी समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारियों से भेंट कर ज्ञापन सौंपेंगे, उक्त महिला टीम ने पुर्व आमदार रुपेश म्हात्रे से मुलाकात कर उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित की


इसी क्रम में शिवसेना उद्धव ठाकरे महिला नेत्रियों ने भिवंडी पुलिस उपायुक्त को ज्ञापन देकर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाने की मांग की है.


इसी तरह महिला नेत्रियों ने भिवंडी, शाहपुर की महिलाओं से भी बातचीत की तथा चिपलून की महिला संपर्क प्रमुख वंदना शिंदे, थंपा की पूर्व नगरसेविका नंदिनी विखरे, महिला संघटिका वैशाली शिंदे, पूर्व नगरसेविका शीतल मंथरे को जिम्मेदारी दी गई। इन पदाधिकारियों ने भिवंडी और शाहपुर की महिलाओं से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं, मिली जानकारी के अनुसार शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट लगातार जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं और संबंधित अधिकारियों तक आवाज उठा रहे थें लेकिन महिलाओं तक पहुंचना मुश्किल था इसलिए पार्टी के आलाकमान के आदेश पर महिला नेत्रियों की एक कमेटी बनाई गई और उसके द्वारा हर क्षेत्र में महिलाओं की आवाज बुलंद करने के लिए नेत्री पहुंच रहीं हैं और उसका परतिशात मिल रहा है।

नेत्रीयों ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा पर अंकुश लगाने के लिए भिवंडी के पुलिस उपायुक्त मोहन दहिलकर से मुलाकात की और एक बयान दिया कि राज्य में शक्ति कानून लागू करने के लिए प्रतिनिधिमंडल जल्द ही ठाणे जिला कलेक्टर से भी मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *