आगजनी की घटना का मुआयना करने पहुंचे लेखपाल

देश



लेखपाल वृहस्पति राम के साथ श्रवण कुमार गुप्ता घटनास्थल पर
बरिस्ता – ग्राम सभा बरिस्ता के बरियार पुर पुरवा में सरोज बस्ती के कलावती और सुमन के घर में आज दोपहर अचानक आग लग गयी जिससे गृहस्थी का सारा समान जलकर राख हो गया आगजनी की शिकार हुई एक बकरी ने दम तोड़ दिया, घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता पीड़ित परिवार के मदद के लिए आगे आए और घटना के चंद घंटे बाद ही लेखपाल वृहस्पति राम आगजनी की घटना से हुए नुकसान का मुआयना करने पहुंचे, प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता इस दौरान लेखपाल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे, प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता ने कहा कि गरीब, मजदूर परिवार है कोशिश होनी चाहिए की ज्यादा से ज्यादा सरकारी मदद मिले/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *