
आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान मौके पर पहुंच कर घटने की शुरु कर दी है।
समस्तीपुर। जयनगर से चलकर देश की राजधानी नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर समस्तीपुर स्टेशन के आउटर सिग्नल पर असामाजिक तत्वों द्वारा जमकर किए गए पथराव से भीतर बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस घटना में कई बोगियों के शीशे टूट गए कई पत्थर ट्रेन के शीशे तोड़ कर अंदर बैठे यात्रियों को जख्मी कर दिये, हैं। घायल हुए यात्रियों का समस्तीपुर में उपचार कराया गया है। फिलहाल घटना को लेकर रेलवे की ओर से जांच शुरू कर दी गई है।
ये घटना तब घटी जब बिहार के समस्तीपुर स्थित रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पर जयनगर से चलकर राजधानी नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों द्वारा जमकर पथराव किया गया है। यह घटना उस समय अंजाम दी गई जब बृहस्पतिवार की देर रात तकरीबन ग्यारह बजे समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची ट्रेन यात्रियों को उतारने एवं चढ़ाने के कुछ देर बाद ही मुजफ्फरपुर के लिए चली थी। इस तरह रेलवे पर हो रहे हमलें से मुसाफिरों में दहशत फैल गया, हालांकि समाचार लिखने तक पत्थरबाजी क्यों की गई और कितने लोग गिरफ्तार हुए इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है,