पुर्व नगरसेवक वसीम अंसारी स्वच्छता पखवाड़े में शामिल होकर जनता को किए जागरूक

भिवंडी


भिवंडी निजामपुर महानगर पालिका द्वारा शहर में विशेष जागरुकता स्वच्छता अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है, मानपा के इस प्रयासों में कांग्रेस पार्टी के पुर्व नगरसेवक वसीम अंसारी ने आज अपनी अहम भूमिका निभाते हुए दरगाह दिवान शाह,आजमी नगर और हाफिज नगर जैसे क्षेत्रों में सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए मनपा कर्मचारियों के साथ साफ सफाई अभियान में शामिल होकर रैली निकाली।

वसीम अंसारी ने न केवल खुद झाड़ू लगाई, बल्कि सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर स्थानीय नागरिकों को भी स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने पालिका के कर्मचारियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए महानगर पालिका आयुक्त एवं प्रशासक अजय वैद्य, आरोग्य एवं स्वच्छता प्रमुख फैसल तातली और आरोग्य अधिकारी जयवंत सोनवणे को बधाई दी,

अंसारी ने कहा कि मनपा के स्वच्छता अभियान में शहर के समाज सेवकों और भावी आमदारों को भी आगे आना चाहिए जिससे शहर और हर वार्ड स्वच्छ और स्वस्थ बना रहे । वसीम अंसारी ने कहां कि जिस तरह मनपा आयुक्त अजय वैद्य शहर की साफ सफाई के लिए स्वच्छता अभियान चला रहे हैं उसी तरह इस कार्य को जनता जनार्दन को भी समझना चाहिए और सफाई का ध्यान रखते हुए कचरा घंटा गाड़ी या कचरा कुंडी मैं डालना चाहिए,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *