चिंचोटी–कामण सड़क के कॉंक्रिटीकरण की निविदा मंजूर।
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कपिल पाटील के प्रयासों को मिली सफलता
अब्दुल गनी खान भिवंडी
मुंबई–अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली चिंचोटी–कामण सड़क की दुर्दशा से बीते कई महीनों से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जगह-जगह गड्ढों और खराब हालत के कारण इस मार्ग पर यात्रा करना बेहद कठिन हो गया था।

इस समस्या को दूर करने के लिए पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री कपिल पाटील ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और तत्कालीन लोकनिर्माण मंत्री रवींद्र चव्हाण से लगातार संपर्क साधकर रिनोवेशन कार्य की मांग की थी। सरकार स्तर पर इस काम को मंजूरी मिल गई थी, लेकिन तकनीकी अड़चनों की वजह से निविदा प्रक्रिया अधर में लटकी हुई थी।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और लोकनिर्माण मंत्री शिवेंद्रराजे भोसले के मार्गदर्शन में आखिरकार तकनीकी अड़चनें दूर कर ली गईं और सड़क के कॉंक्रिटीकरण की निविदा को अंतिम मंजूरी दे दी गई है। इस परियोजना पर लगभग 229 करोड़ 11 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
अधिकारियों के अनुसार, कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। सड़क बनने से न केवल कामण–चिंचोटी मार्ग पर यात्रा सुगम होगी, बल्कि मुंबई–अहमदाबाद मार्ग से जुड़ने वाले यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
नागरिकों का मानना है कि सड़क के कॉंक्रिटीकरण से ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी और समय की भी बचत होगी।