प्रत्येक कुत्ते पर 1490 रूपए का खर्च
हैदराबाद की दो कंपनियों को मिला ठेका

अब्दुल गनी खान
भिवंडी – भिवंडी में आवारा कुत्तों के काटने की संख्या में वृद्धि को रोकने के लिए और आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर रोक लगाने के लिए भिवंडी महानगरपालिका ने हैदराबाद की मेसर्स वेट्स सोसायटी फोर अनिमल वेलफेयर अंड रूरल डेवलपमेंट और सफिलगुडा हैदराबाद को आवारा कुत्तों को रेबिज का टीका लगाने, कुत्तों की नशबंदी करने, और शहर में घूम रहे जख्मी कुत्तों का इलाज करने की जिम्मेदारी दी गई है , भिवंडी महानगरपालिका द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत 13631 आवारा कुत्ते हैं एक कुत्ते पर 1490 रुपये का खर्च आ रहा है, भिवंडी मनपा ने इदगाह सलाटर हाउस के एसटीपी प्लांट के पीछे नशबंदी सेंटर बनाया है, भिवंडी मनपा आयुक्त अजय वैद्य के हाथों इस सेंटर का उद्घाटन किया गया, इस उद्घाटन के दौरान अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, मुख्य लेखा वित्त अधिकारी आर एम सोलूखे, उप आयुक्त (स्वास्थ्य) शैलेश दोंदे, सहायक संचालक नगर रचना अजय कांबले, पर्यावरण नियंत्रण अधिकारी सुदाम जाधव, सहायक आयुक्त ( स्वास्थ्य) नितिन पाटील, स्वास्थ्य अधिकारी डा बुशरा सय्यद, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर संदीप गाडेकर, सहायक आयुक्त परभाग समिति चार सुनील भोईर, सहायक आयुक्त ( परवाना विभाग) प्रकाश राठौड़, पर्यावरण विभाग प्रमुख जयवंत सोनवणे, उपस्थित थे, मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम से जख्मी कुत्तों को राहत मिलेगी और शहर के लिए लाभकारी होगा
