भिवंडी शहर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों रोज वाहन मोटर चोरी की कई शिकायतें दर्ज हो रही है लेकिन चोरों तक पहुंचने में पुलिस असफल साबित हो रही हैं। आठ तारीख को रात पौने नौ बजे साईं बाबा मंदिर के पास फुटपाथ पर अब्दुल रहमान मुहम्मद अंसारी अपनी होंडा कंपनी की मोटर साइकिल MH04 -GK5812 खड़ी कर के किसी काम के लिए चले गए और लगभग 12 बजे जब लौटे तो बाईक नहीं थी, बाइक चोरी होने की घटना सामने आई है। जिसकी शिकायत शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है।
पुलिस के मुताबिक़ सौदागर मोहल्ला निवासी अब्दुल रहमान मुहम्मद अंसारी 32 ने बुधवार की रात पौने नौ बजे अपनी होंडा कंपनी की स्प्लेंडर मोटर साइकिल कल्याण रोड सांई बाबा मंदिर के बस स्टाप के पास फुटपाथ पर पार्क की थी लेकिन तीन घंटे के बाद जब अब्दुल रहमान आए देखा तो गाड़ी वहां से गायब थी, जिसके बाद उन्होंने मोटर साइकिल की तलाश शुरू कर दी लेकिन काफी तलाश के बावजूद जब गाड़ी का कहीं पता नही चला तो उन्हें आभास हो गया की गाड़ी चोरी हो गाई है। जिस के उन्होंने शांतिनगर पुलिस स्टेशन में मोटर साइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। अब्दुल रहमान अंसारी की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भा,न्याय संहिता कलम 303((2) के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले की जांच पुलिस हवलदार सहारे कर रहे है।
