भिवंडी – महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को विद्यार्थियों का 108 सूर्यनमस्कार योग स्पर्धा का आयोजन स्थानिय नगरसेवक व पूर्व उपमाहापौर मनोज काटेकर व उनकी टीम द्वारा किया

बता दे की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एकनाथ शिंदे के जन्मदिन पर एक दिन पहले ही भिवंडी के स्व.मोतीराम काटेकर क्रीड़ानगरी में भिवंडी मनपा के पूर्व उपमहापौर मनोज काटेकर व पतंजलि योग समिति भिवंडी के सहयोग से स्कूली विद्यार्थियों के लिए भव्य योग शिविर एवं 108 सूर्य नमस्कार स्पर्धा का आयोजन किया गया।

इस योग स्पर्धा में मनपा स्कूल नं. 33, 41, 42, 75, 71, साथ ही कृष्णा कान्हा चौधरी हिंदी स्कूल, बाल विद्या निकेतन हिंदी स्कूल, वंदनाताई काटेकर इंग्लिश स्कूल, तेलुगु मीडियम स्कूल, मराठी मीडियम स्कूल, सरस्वती इंग्लिश स्कूल, स्कॉलर इंग्लिश स्कूल, सिस्टर निवेदिता स्कूल, लियो किड्स स्कूल, सत्यनारायण हिंदी विद्यालय स्कूल, काकातीया हाई स्कूल सहित अन्य संस्था से लगभग 1800 से 2000 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शरीर को स्वस्थ रखने और बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत करने के लिए ऐसे आयोजन जरूरी है। इस प्रकार का वक्तव्य समाजसेवक तेजस काटेकर ने दिया! तों वहीं उत्कृष्ट योग प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नगद ईमान और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, अवसर पर समाजसेवक तेजस काटेकर, शरद म्हात्रे, राम पाटिल, रजनीश पाटिल, सुरेश यादव, पतंजलि योग समिति के मुंबई प्रभारी डाॅ. तरूण भाई व्यास, डाॅ. सुनीता व्यास, पोपटराव कदम, नीलेश पारेख, भावना पारेख, श्रीनिवास बीरू, दिलीप विश्वकर्मा, सुनील त्रिमले आदि स्थानीय गणमान्य लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।