बोल बम के जयघोष के साथ बुआपुर से दशास्वमेघ रवाना हुए कांवरिया

उत्तर प्रदेश

सुरेश महाराज
प्रतापगढ़ – श्रावण मास के पावन अवसर पर पवित्र श्रावण मास के तीसरे सोमवार को मान्धाता विकास खंड के बुआपुर ग्राम सभा स्थित रामेश्वरम नाथ धाम पर जलभिषेक के उद्देश्य से कावरियों का जत्था प्रयाग राज  के लिए रवाना हुआ,

हर हर महादेव, शिव बम बोल बम की ध्वनि से पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया, सावन की रिमझिम रिमझिम फुहारो के बीच मन में लोक कल्याण का संकल्प लिए, सनातन ध्वज उठाये, भगवा रंग में रंगे शिव भक्त प्रस्थान किये। सभी कावरियों को मंगलमय यात्रा की शुभकामना व आशीर्वाद के साथ शिवालय के संस्थापक राम शिरोमणि पाण्डेय जी ने विदा किया,

मुख्य रूप से  धर्मेश,सुभाष पाण्डेय, ठेकेदार प्रभात पांडेय, पिंटू, विकास, चन्दन, शनि,एस पी संदीप, सत्यम विकास, शामिल रहे, श्रावण मास में भारी संख्या में शिव भक्त कांवरियों का जत्था शिव मंदिर की ओर रवाना हो रहा है रास्ते में समाजसेवकों धार्मिक संगठनों द्वारा जलपान और भोजन की व्यवस्था देखी जा रही है/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *