अंतर विद्यालयीन फुटबाल प्रतियोगिता में रईस हाई स्कूल को प्रथम पुरस्कार
भिवंडी: भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगर पालिका द्वारा 6और 7 जुलाई 2024 को रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज ग्राउंड पर इंटर-स्कूल सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप 2024 का आयोजन किया गया।
जिसमें 15 वर्ष आयु एवं 17 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओ के 25 विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया।उक्त प्रतियोगिता के 17 वर्ष आयु वर्ग में रईस हाई स्कूल की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले तक पहुंचने में कामयाब रही। टूर्नामेंट का फाइनल मैच रईस हाई स्कूल और अलहमद हाई स्कूल की टीम के बीच खेला गया। रईस हाई स्कूल की टीम ने अलहमद स्कूल की टीम को पाॅच-शून्य से हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया तथा डिविजनल मुकाबले के लिए चयनित घोषित की गई। इस शानदार कामयाबी पर
केएमई सोसायटी के अध्यक्ष अल्माज फकीह, सचिव दानियाल काजी, चेयरमैन यासर तातली, प्रिंसिपल जियाउर रहमान अंसारी,वाइस प्रिंसिपल आमिर सिद्दीकी, सहायक हेडमास्टर मुखलिस मदू,सुपरवायजर्स असरार पठान,सिब्तैन सिकंदर कशेलकर,वाईसीएमओयू अध्ययन केंद्र के संयोजक अब्दुल अजीज अंसारी और संपूर्ण स्टाफ की ओर से सफल छात्रों और उनका मार्गदर्शन करने वाले अध्यापकों जाकिर अंसारी,मुसययब मोमिन और इकरा शेख को बधाई दी है।