भिवंडी

कार की टक्कर से घायल पदयात्री की इलाज के दौरान मौत; 20 दिन बाद फरार ड्राइवर पर केस दर्जरिपबभिवंडी

मुंबई-नाशिक हाइवे पर सड़क क्रास करने के दौरान ओला कार चालक ने सड़क क्रास कर रहे एक पदयात्री को टक्कर मार दी थी,जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।दुर्घटना के 20 दिन के बाद फरार चालक पर केस दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

                पुलिस के अनुसार मुंब्रा के अमृतनगर निवासी

आसबअली मोहीद्दीन मापारी (57) मुंबई नाशिक हाइवे पर भूमि वर्ल्ड के सामने 18 जून को रात 8 बजे रात को पैदल ही हाइवे क्रास कर रहे थे।इसी दौरान नाशिक की तरफ से तेजगति से आ रहे ओला कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।जिसके कारण सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोट लगने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए,जिन्हे प्राथमिक उपचार के लिए यहां लाइफ लाइन प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां उनकी बिगड़ती हालत को देखकर उन्हें मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में स्थानांतरित कर दिया गया।जहां पर इलाज के दौरान जीवन व मौत के बीच संघर्ष के दौरान 23 जून को उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।साथ ही कोनगांव पुलिस 7 जुलाई को मृतक की लड़की आलिया मपारी की शिकायत पर अज्ञात ओला चालक पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्जकर उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *