दूध ब्यपारी से चार लाख रुपए छिनकर फरार हुआ दोस्त।

भिवंडी

पुलिस में मामला दर्ज, खोजबीन जारी

अब्दुल गनी खान

भिवंडी कल्याण रोड दांडेकर स्तिथि पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने गए एक दूध ब्यपारी से लगभग चार लाख रुपए लेकर फरार होने का मामला दर्ज हुआ है।
भिवंडी शहर पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद तौकीर निज़ामुद्दीन चौधरी, उम्र-24 वर्ष, अमूल दूध का व्यवसाय करते है, तौकीर शाम पौने पांच बजे तीन लाख 94 हजार रुपए बेग में भरकर पंजाब नेशनल बैंक दांडेकर कंपनी के सामने कल्याण रोड में जमा करने गए थे,साथ में उनका एक साथी बाइक पर पीछे बैठा था जैसे बैंक के पास पहुंचने वाले थे तभी तौकीर के ड्राइवर का फौन आ जाता है और तौकीर बाईक को रोड के किनारे लगा कर बात करने लगते हैं तभी साथी ने पीछे से बेग को जोरदार तरीके से खींच लिया और लेकर कल्याण नाके की तरफ से आ रही एक्टीवा पर बैठ कर स्वा,बाला साहेब फ्लाइओवर से सांई बाबा मंदिर की तरफ फरार हो गया, तौकीर निजामुद्दीन चौधरी की शिकायत पर भिवंडी शहर पुलिस ने सारिम नामक युवक पर 3,94,000/- नकद रुपए चोरी करने का मामला रजि.सं. 962/2024 भारतीय न्याय संहिता 309(4) के अनुसार दर्ज कर आगे की जांच सैपोनी/मिथुन भोईर कर रहे हैं, समाचार लिखने तक आरोपी को पुलिस गिरफतार नहीं कर सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *