पत्रकारिता कोई पेशा नहीं है बल्कि एक धर्म है। वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण गोपाल सिंह
भिवंडी ।महाराष्ट्र पत्रकार संघ द्वारा शहर के स्वामी विवेकानंद हिंदी, इंग्लीश हाईस्कूल, गणेश सोसायटी, कल्याण रोड के प्रांगण में एकता एवं अखंडता के लिए होली एवं ईद स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां मुख्य अतिथि के तौर पर कृष्ण गोपालसिंह, जितेंद्र तिवारी , निशांत एजूकेशन वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष निशांत स्वामी विवेकानंद हिंदी इंग्लिश हाई स्कूल एंड जुनियर कॉलेज मुख्य अध्यापक गुप्ता,पाल सर उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और पत्रकारों का सम्मान फूलों का गुलदस्ता दे कर किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व संघ के प्रमुख सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण गोपाल सिंह ठाकुर ने अपने विशेष वक्तव्य में पत्रकारिता पर सारगर्भित भाषण देते हुए कहा कि आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है। मीडिया की जिमेदारी बताते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया का काम सही और सच्ची घटना की खबरों को आम जनता तक उसी तरह पहुंचना होता है जैसा कि वह घटित हो रही है, यही मीडिया का मुख्य काम है। लेकिन आज के दौर में कुछ टीवी न्यूज चैनल एक तरफा समाचार को बार बार दिखा कर जनता के मन में एक तरफा जानकारी डालते है। कोविड काल में अखबारों को जो आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था उसकी चोट अखबार अभी तक झेल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा की पत्रकारिता का काम धंधा करना नही है, पत्रकारिता कोई पेशा नहीं है बल्कि एक धर्म है और इस धर्म को निभाने में जब भेदभाव हुआ तो लोग यूट्यूब चैनल और लोकल मीडिया को देखने ज्यादा पसंद करने लगें हैं। प्रमुख सलाहकार पत्रकार जितेंद्र तिवारी ने पत्रकार संघ बनने की पूरी किर्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकार खानों में बंटे हुए थे जिनका कोई दुख दर्द समझने वाला नहीं था। जिस के लिय महाराष्ट्र पत्रकार संघ का गठन किया गया। पत्रकारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन देते हुए पत्रकार जितेंद्र तिवारी ने कहा की आने वाले समय में किसी भी पत्रकार को कोई भी पीढ़ा, तकलीफ़ या समस्या हुई तो पत्रकार संघ उसके साथ खड़ा रहेगा ।
पत्रकार नसीम अंसारी ने कहा की महाराष्ट्र पत्रकार संघ बनाने का उद्देश शहर के प्रिंट, इलेक्ट्रानिक, यूटूबर मीडिया के पत्रकारों को होने वाली कठनाइयों को दूर करने के लिए गठन किया गया है। उन्होंने कहा की आज कुछ पत्रकारों की आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण उन्हें बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिन्हे सहायता देने का प्रयास किया जाएगा। अगर किसी पत्रकार पर साजिश के तहत या गलत तरीके से झूठा केस होता है या अन्य समस्याओं में उनके साथ महाराष्ट्र पत्रकार संघ हमेशा खड़ा रहेगा। इसी लिए पत्रकार इस संस्था में तेजी से जुड़ रहे है। महाराष्ट्र पत्रकार संघ की जानकारी देते हुए सेवानिवृत्त प्राचार्य व उर्दू के पत्रकार अय्याज मोमिन ने कहा की इस संघ में अधिकतर राष्ट्रीय मीडिया से जुड़े पत्रकार है जो बड़े चैनलों के साथ प्रसिद्ध समाचार पत्रों में सेवारत है। उन्होंने कहा की ये संघ पत्रकारों से जुड़े समस्याओं पर काम करता है और पत्रकारों को आने वाली कटनायों और परेशानियों को दूर करने के लिय हर संभव प्रयास करेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाराष्ट्र पत्रकार संघ के अध्यक्ष अब्दुल गनी खान, महा सचिव शारिफ अंसारी, उपाध्यक्ष आदिल नोमानी ने अथक प्रयास किया। जबकि संघ की तरफ से परवीन खान, आसिफ अंसारी, सुलतान कुरेशी, नकी हसन, भगवान दास, शब्बीर खान, दर्शाना वाघमारे, तोष सोनी, पांडे जी, परशुराम पल, इलियास शेख, शाबान शेख, रमन पंडित आदि मौजूद थे।
