भिवंडी में प्रो.रशीद अशरफ खान के सम्मान में काव्य संध्या का आयोजन

भिवंडी

अब्दुल गनी खान
भिवंडी:यशवंत राव चौहान महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय नासिक के सहायक प्रोफेसर डॉ. रशीद अशरफ खान के भिवंडी आगमन पर,अल-हमद एजुकेशन सोसाइटी द्वारा अल-हमद हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज,भिवंडी परिसर में उनके सम्मान में काव्य संध्या का आयोजन प्रख्यात शायर एवं हासय व्यंग लेखक मोहम्मद रफी अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रेयाजुद्दीन खान एवं प्रिन्सिपल जियाउर्रहमान अंसारी उपस्थित थे।विशेष अतिथि के रूप में मुहम्मद हुसेन खान, तारिक खान,अबदुल हसीब जामयी,अबू जर खान,अबू ओमामा शेख मुखलिस मदू आदि उपस्थित थे। प्रिंसिपल ज़िया-उर-रहमान अंसारी ने उद्घाटन भाषण प्रस्तुत किया।काव्य संध्या कार्यक्रम में जिन शायरों ने अपनी शायरी पेश की उनमें जाहिर बस्तवी,अमीर हमजा हलबे,शकील अहमद शकील,अब्दुल वहाब कमर, नदीम फाजली,ऐनुद्दीन आजिम आदि प्रमुख थे। इस अवसर पर डॉ. रशीद अशरफ खान ने भी अपनी शायरी से दर्शकों का मनोरंजन किया।जफर आलम जामई ने कार्यक्रम का सुचारु रूप से संचालन का दायित्व निभाया।  रेयाज़ुद्दीन खान (सचिव, अल-हम्द एजुकेशन सोसाइटी) ने सभी अतिथियों,शायरों और श्रोताओं का हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक अब्दुल अज़ीज़ अंसारी ने काव्य संध्या कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपने नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया तथा उपस्थित अतिथियों,कवियों,गणमान्य व्यक्तियों और श्रोताओ के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अल-हम्द हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज के सभी शिक्षकों,सह शिक्षको एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग शामिल रहा। सत्र का समापन शानदार रात्रिभोज के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *