लायंस क्लब ऑफ भिवंडी द्वारा ट्राफी एवं सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानित
आसिफ अंसारी
भिवंडी: 19 जुलाई को दांडेकर विद्यालय में लायंस क्लब ऑफ भिवंडी द्वारा आयोजित मेरिट शील्ड 2024–25 वितरण कार्यक्रम में डॉ. ओमप्रकाश अग्रवाल इंग्लिश हाय स्कूल को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य एस.एस.सी एवं एच.एस.सी बोर्ड परीक्षा 2024–25 के गुणवंत विद्यार्थियों तथा उनके शिक्षकों का सम्मान करना था, जिन्हें ट्रॉफी एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। एस.एस.सी बोर्ड परीक्षा में डॉ. ओमप्रकाश अग्रवाल इंग्लिश हाय स्कूल के विद्यार्थियों ने इन विषयों में भिवंडी में टॉप किया। मराठी २/३–९५/१०० ( छात्र, चौहान स्वरित सुनील कुमार, शिक्षक खान फिरोज), हिंदी ३/२–९५/१०० छात्र तिवारी यशकुमार मुन्ना, शिक्षक उदयप्रताप सिंह, गणित ९९/१०० छात्र ( राय सूर्यांश संजय, शिक्षक बीचवे अविनाश), विज्ञान ९८/१०० छात्र/ छात्रा ( चौहान स्वरित सुनील कुमार, शेख अलीजा फिरोज अहमद, मोमिन अशना मो, आसिम, शिक्षक जाधव सतीश, मौर्या अनिलकुमार) सोशल सायंस ९८/१०० छात्र ( राय सूर्यांश संजय, शिक्षिका उपाध्ये पूजा एवं मेनन प्रिया) है। लायंस क्लब की क्रायटेरिया के अनुसार १०० प्रतिशत रिजल्ट देने वाला एक मात्र स्कूल डॉ. ओमप्रकाश अग्रवाल इंग्लिश हाय स्कूल है। इसी स्कूल के छात्र राय सूर्यांश संजय टॉपर ९७.८०% चुना गया। इस अवसर पर स्कूल कर प्रिंसिपल खान फिरोज सर को लायंस क्लब की ओर से बधाई एवं एक ट्रॉफी प्रदान की गई। जिसके बाद उक्त स्कूल के प्रिंसिपल फिरोज खान ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि इस सफलता में सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है। खान ने स्कूल के प्रबंधक और एडमिनिस्ट्रेटर श्री राय सर के सपोर्ट के लिए उनका आभार व्यक्त किया। प्रिंसिपल खान सर के अलावा पर्यवेक्षक सतीश जाधव सर, प्रायमरी स्कूल के मुख्याध्यापक धुमाल उमाकांत सर, एवं अन्य शुभचिंतकों ने सभी गुणवंत विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों को बधाईयां दी। डॉ. ओमप्रकाश अग्रवाल इंग्लिश हाय स्कूल के फाउंडर प्रिंसिपल व वर्तमान एडमिनिट्रेटर श्री व्ही.बी. राय सर, भिवंडी एज्यूकेशन सोसायटी के अध्यक्ष श्री कमल एस अग्रवाल, सेक्रेटरी हाजी अब्दुल रहमान अंसारी आदि ने शुभकामना–संदेश संप्रेषित किया।