ग्राम सभा बलापुर में प्रधान प्रतिनिधि द्वारा लाईट की व्यवस्था

उत्तर प्रदेश

सुरेश महराज प्रतापगढ़
मान्धाता – मान्धाता ब्लाक के ग्राम सभा बलापुर में जनता की सुविधा के लिए प्रधान प्रतिनिधि शशिकांत मिश्रा द्वारा अलग-अलग पुरवा में पच्चास से अधिक लाईट लगवाई जा रही है, प्रधान प्रतिनिधि शशिकांत मिश्रा स्वयं खड़े रहकर चिन्हित और जरुरी जगहों लाईट लगाकर आम जनता के लिए प्रकाश की व्यवस्था की जा रही है, स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पूर्व भी प्रधान प्रतिनिधि शशिकांत मिश्रा ने प्रायमरी विद्यालय और बल्ला की दुकान के पास जनता की जरूरत को देखते हुए स्वयं के खर्चे से उजाले के लिए बड़ी लाईट लगवाई, स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि शशिकांत मिश्रा द्वारा बलापुर, खुरदहा, भड़भड़ी , जैसे कई पुरवा में पच्चास से अधिक लाईट लगवाई, लोगों ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि शशिकांत मिश्रा के विकास परख सोच ने लंबे समय बाद बलापुर ग्राम सभा में विकास कार्य की बयार बह चली है, ग्राम सभा के कई पुरवा को इंटर लॉकिंग के जरिए आवागमन के लिए सुलभ बना दिया है, ग्राम सभा बलापुर के लोग यह मानते हैं कि प्रधान प्रतिनिधि द्वारा से सरकारी निधि से विकास कार्य तो चल ही रहा है लेकिन जरूरी जगहो पर सब स्वयं के खर्च से भी जनता की सेवा और सहयोग मे पीछे नहीं हटते हैं/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *