सुरेश महराज प्रतापगढ़
मान्धाता- मान्धाता कोतवाली के सामने स्थित ऐतिहासिक पौराणिक शांतनु महराज की तपोस्थली हनुमान मंदिर क्षेत्र की जनता के लिए आस्था का केन्द्र है, श्री हनुमान मंदिर पर मंगलवार और शनिवार को भक्तों की भीड़ तो रहती ही है सालभर में कई पर्व पर विशेष तौर पर लोग पूजा पाठ, प्रसाद, और निशान चढ़ाने आते रहते हैं, बुढ़वा मंगल और दिसंबर के दिव्तीय सप्ताह में अखंड राम नाम संकीर्तन और भंडारा का आयोजन किया जाता है प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री हनुमान मंदिर प्रांगण अखंड राम नाम संकीर्तन और 25 दिसंबर को हनुमान भक्तों के सहयोग से विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है
जनपद प्रतापगढ़ के नगर पंचायत मांधाता में स्थिति सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर में

बिगत बर्षो की भांति इस बर्ष भी हनुमान मंदिर मान्धाता में भव्य भंडारे का आयोजन हनुमान भक्तों के सहयोग से प्रारंभ हो चुका है तैयारी जोरों पर चल रही है 25 दिसंबर 2024 दिन बुधवार को बृहद भंडारा दोपहर तीन बजे से शुरू होगा/