पत्रकार प्रभाकर राय सदर तहसील के अध्यक्ष मनोनीत

उत्तर प्रदेश



पत्रकार एकता संघ की मासिक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई

सुरेश महराज प्रतापगढ़ मान्धाता
पत्रकार एकता संघ की बैठक में संगठन के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और आगामी योजनाओं पर विचार किया गया। इसी दौरान संगठन की मजबूती और संचालन के लिए नए पदाधिकारियों का चयन भी किया गया। सदर तहसील अध्यक्ष के पद के लिए प्रभाकर राय को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। प्रभाकर राय के चयन पर संगठन के सभी सदस्यों ने खुशी व्यक्त की और उन्हें बधाई दी। संघ के वरिष्ठ सदस्यों ने विश्वास जताया कि राय के नेतृत्व में संगठन और अधिक मजबूती और एकजुटता के साथ आगे बढ़ेगा।

संगठन के बैठक में मंडल अध्यक्ष जतिन कुमार चतुर्वेदी, मंडल उपाध्यक्ष अतुल शुक्ला ,जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा, जिला संगठन मंत्री ,अवनीश मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी सूरज कुमार शर्मा ,सदर तहसील अध्यक्ष प्रभाकर राय, जिला सह सचिव शिवकुमार विश्वकर्मा समस्त लोग हुए शामिल/ पत्रकार प्रभाकर राय के मनोनयन पर खुशी व्यक्त करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अवनीश मिश्रा,  पत्रकार अतुल यादव,  जनमेजय सिंह, सुरेश महाराज, धर्मेंद्र दूबे ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *