अब्दुल गनी खान
भिवंडी: निजामपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत गश्त के दौरान मामा भांजा दरगाह पर पहुंची देखा वहां चार छोटी-छोटी बच्चियां बिना अपने माता-पिता के अकेले भीख मांग रही थी जिनके नाम दग्गू, साइमा, तैयबा,रूक्षार था जिनकी उम्र लगभग 09 से 12 वर्ष है, उन चारों बच्चियों को निजामपुर पुलिस ने अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गये और उनके माता-पिता को बुलाया जिनके नाम तौफीक शेख गफूर,और गफूर अंसारी मुहर्रम अंसारी रहवासी म्हाडा कालूनी के हाथ में बच्चों को सुपुर्द किया गया,इस मौके पर भ्रष्टाचार विरोधी समिति के ठाणे जिला अध्यक्ष तुफैल फारूकी के निर्देश पर म्हाडा कॉलोनी के सामाजिक कार्यकर्ता इरफान शेख, भ्रष्टाचार विरोधी समिति भिवंडी शहर अध्यक्ष और स्थानीय लोगों ने पुलिस स्टेशन में बच्चियों को नासता पानी देकर पुलिस के इस सराहनीय कार्य की सराहना की, वहीं महिला पुलिस नाइक/7799 आशा जाधव, महिला पुलिस नाइक/7863 सरला गावित ने पुलिस स्टेशन में लड़कियों को भोजन देकर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।

ऑपरेशन मुस्कान स्क्वाड निज़ामपुरा पुलिस स्टेशन अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक अमित गोते ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री आव्हाड के मार्गदर्शन में इस ऑपरेशन को पूरा किया है.जिसमें पुलिस हवलदार सुरेश राठोड़, पुलिस कांस्टेबल रविन्द्र नागरे, महिला पुलिस नाईक आशा जाधव,सरला गावित अपरेशन मुस्कान में शामिल होकर निजामपुर पुलिस स्टेशन की हद में भीख मांगने वाले छोटे छोटे बच्चों को हिरासत में लेकर उनके परिवार को सौंपने और उन बच्चों को शिक्षा देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।