
अब्दुल गनी खान
भिवंडी की बिजली ठेकेदार टोरेंट पॉवर कंपनी द्वारा बिजली चोरों पर अंकुश लगाने के लिए बिजली चोरी पर निरंतर कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत टोरेंट पॉवर कंपनी के सतर्कता विभाग की टीम ने एक जगह पर छापामार कर 5 लाख 98,हजार 45 रूपये की बिजली चोरी का खुलासा करते हुए दो के खिलाफ केस दर्ज किया है।
शान्ती नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम प्रदीप पांडेय टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जिटिव टीम ने घर नं 2 दुसरा माला बुध्दवाडा खड़क रोड़ शिव शक्ती होटल स्तिथ रीजेंसी जिम के पास सुपर आयल डिपो पर छापामार कर बिजली उपभोक्ता आसिफ इकबाल अंसारी और इमरान इकबाल अंसारी को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। उन्होंने अपने आर्थिक फायदे के लिए टोरंट पावर कंपनी के अधिकृत केबल से 2 कोर ब्लैक केबल का स्तेमाल कर अनाधिकृत तरीक़े से जोड़ कर बिना विद्युत मीटर के बिजली आपूर्ति लेते हुए विद्युत भार का उपयोग कर 18634 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 5,98,045,16/ रूपये की बिजली चोरी किया था। शान्ती नगर पुलिस ने अपराध रजिस्टर संख्या 1523/24 विद्युत अधिनियम 2003 की कलम 135 के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे है।