कोटेदार सम्मेलन संपन्न

उत्तर प्रदेश



ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का संगठन बैठक हुआ संपन्न


प्रतापगढ़
चीफ ब्यूरो – सुरेश महाराज
प्रतापगढ़ के डी एस पैलेस बड़न पुर में उचित दर विक्रेता कोटेदार सम्मेलन संपन्न हुआ
मुख्य अतिथि राजेश तिवारी प्रदेश अध्यक्ष ,निवेदक राजेश तिवारी जिला अध्यक्ष ,कार्यवाहक जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह , प्रयागराज मण्डल अध्यक्ष राजेश सिंह, तहसील अध्यक्ष पट्टी सुरेंद्र सिंह, जिला कोषाध्यक्ष संदीप जायसवाल, जिला संघठन मंत्री अशोक तिवारी,कोटेदार अनिल सिंह हरचेतपुर,एवं समस्त जिला पदाधिकारी गण एवं कोटेदार संघ उपस्थित रहे


यह मीटिंग रखने का मुख्य उद्देश्य बिभिन्य मांगों को लेकर वा कोटेदार संगठन मजबूती के लिऐ रक्खा गया
प्रदेश के समस्त कोटेदारों की अन्य प्रदेशों की भांति कमीशन 200 रु प्रति कुनाल या 30000 मानदेय दिया जाय अथवा 50 हजार रु की आप की मिनिमम गारटी ।


खाद्यान गेंहू व चावल बौटने पर 90 रु प्रति कुंतल कमीशन दिया जाता है परंतु चीनी वितरण करने पर 70 रु का कमीशन मिलता है। गेहू चावल में जो कमीशन मिलता है वही कमीशन चीनी में भी दिया जाय क्योंकि वही समय और मेहनत और समय चीनी वितरण में भी लगता है।
कोटेदारों द्वारा उठाये गये सभी प्रकार खाद्यान्न 2001 से लेकर अब तक के सभी प्रकार के बकाया परिवहन भाड़ा का भुगतान अतिशीघ्र कराया जाय। 2001 से लेकर के अब तक का बिल कोटेदारों द्वारा देना असंभव है। सभी रिकॉर्ड विभाग के पास मौजूद है।


प्रायः देखा जा रहा है नवीन स्थापित ई पारा मशीन कई जनपदों में वितरण करते समय ब्लास्ट हो रही है जिससे उचित दर विक्रेताओं के साथ-साथ जनमानस में जनहानि की संभावना बनी रहती है इस लिए 50 लाख रु का बीमा सभी कोटेदारों का किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *