स्व,इंदिरा गांधी अस्पताल व प्रांगण में BMS और Bcom फर्स्टइयर के छात्र छात्राओं ने सफाई अभियान चलाया।

भिवंडी (रिपोर्ट: Alfiya khan) स्वयं सिद्धी मित्र संघ के ट्रस्टी सीए सुरेश जैन के दिशा-निर्देश पर स्वयं सिद्धी डिग्री कालेज के टीचर्स वैश्नोई पाटील के मार्गदर्शन में छात्रों ने सफाई अभियान चलाया। डिग्री कालेज के बच्चों ने भिवंडी उपजिला इंदिरा गांधी अस्पताल व अस्पताल के प्रांगण तथा आसपास में अभियान चलाकर साफ-सफाई की। साथ में समाज सेविका व श्री साईं सेवा संस्था संस्थापक डॉ, स्वाती सिंह मौजूद थीं, उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए स्वयं सफाई अभियान में जुटी रहीं।

सभी छात्र-छात्राओं ने अस्पताल के मरीजों से मिलकर उनके सेहत के बारे में जानकारी ली और उनकी जल्द सेहतमंद होने के लिए उपर वाले से कामनाएं की जिससे मरीजों का दिल बाग़ बाग़ हो गया।