राम मन्दिर के दर्शन करके अयोध्या से वापस जा रहे फ्रेंच (विदेशी) नागरिक की प्रतापगढ़ पुलिस ने बचाई जान

उत्तर प्रदेश

सुरेश महाराज प्रतापगढ़
चिलबिला में सड़क दुर्घटना में फ्रेंच नागरिक का बचाव क्षेत्राधिकारी  सदर करिश्मा गुप्ता मय टीम द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार फ्रेंच नागरिक की बचाई गई जान
सीओ के  वाहन चालक कां0 सचिन ठेनुआ की सूझ बूझ से फ्रेंच नागरिक व एक अन्य व्यक्ति की बचाई गई जान

क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता मय  वाहन चालक का0 सचिन ठेनुआ तथा हमराह कां0 सुनील यादव के साथ कार्य सरकार में माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ जा रहीं थी। रास्ते  में थाना कोतवाली नगर अंर्तगत चिलबिला चौराहा के पास एक स्विफट डिजायर कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस पर सरकारी वाहन में चालक सचिन ठेनुआ के द्वारा मौके पर सूझ बूझ का परिचय देते हुए तत्काल पलटी हुई कार में सवार 02 व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दोनो व्यक्तियों में एक व्यक्ति फ्रेंच नागरिक व एक कार का ड्राइवर था।
फ्रेंच नागरिक अपने गंतव्य स्थान पर जाने हेतु प्रयागराज एअरपोर्ट फ्लाइट पकड़ने  के लिए जा रहा था। कि चिलबिला चौराहा के पास वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई।
क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस द्वारा तत्समय आवश्यक कार्यवाही करते हुए फ्रेंच नागरिक को दूसरे वाहन से प्रयागराज एअरपोर्ट सकुशल रवाना किया गया।
इसपर फ्रेंच नागरिक द्वारा प्रतापगढ़ पुलिस व उत्तर प्रदेश पुलिस की भूरि – भूरि  प्रंशसा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *