दसवीं का परिक्षा देने आए छात्रों का स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल में फूल से स्वागत।

भिवंडी

Abdul Gani Khan
भिवंडी – दसवीं का परिक्षा 21 फरवरी से शुरू हो गया है,आज सुबह- सुबह छात्र छात्राओं ने खुशी खुशी अपने घर से निकल कर अपने अपने सेंटर पर पहुंचे।

भिवंडी शहर कल्याण रोड गणेश सोसायटी स्थित निशांत एज्युकेशनल एन्ड वेल्फेयर सोसायटी द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद इंग्लिश हाई स्कूल एन्ड ज्युनिअर कॉलेज में अपने भविष्य को सुखमय शिक्षित तथा योग्य मनाने के सपनों को लेकर आए परीक्षा देने दसवीं के विद्यार्थियों को स्कूल में अध्यापको द्वारा गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया।

परीक्षा देने आए सभी विध्याथ्यियों को स्कूल के प्रधानाचार्य श्री. एल. यू. पाल ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और स्कूल के सीमा मॅडम, गुलाब मॅडम,नाजरीन मॅडम,बानो मॅडम आदी शिक्षकों द्वारा छात्रों का स्वागत किया गया, छात्रों ने खुशी खुशी अपने अपने परिक्षा रूम में दाखिल हुए।

उक्त अवसर पर संस्था के सचिव रामनाथ गुप्ता, निशांत गुप्ता, श्रीमती पुष्पा आर गुप्ता मौजूद थे।इन मान्यवरों का कहना है कि छात्र तनाव मुक्त होकर तथा प्रसन्न मुद्रा से विद्यार्थी पेपर लिखे| इसी उद्देश के लिए छात्रों का स्वागत किया गया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *