स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल एण्ड ज्युनियर कॉलेज एच एस सी और एस एस सी का शानदार परीक्षा परिणाम ।

भिवंडी

रिपब्लिक रिपोर्ट

भिवंडी: मई महिने की 21 और 27 तारीख को घोषित एच एस सी और एस एस सी कि परीक्षा परिणाम में स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल एण्ड ज्युनियर कॉलेज का परीक्षा परिणाम हर वर्ष कि तरह इस साल भी उत्कृष्ट रहा | खुशी की बात है की निशांत एज्युकेशन एण्ड वेल्फेअर सोसायटी की संस्था स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल एण्ड ज्युनियर कॉलेज का एच एस सी सायन्स अँड कॉमर्स का संयुक्त परीक्षा परिणाम 98.00% प्रतिशत रहा है| जिसमे करीब 182 छात्रो ने भाग लिया था जिस में 176 छात्रो ने सफलता प्राप्त की है| और दसवी का परीक्षा परिणाम 99.44% सफल रहा है| बारहवी के सफल छात्रो में पहले स्थान पाल अदिती साइंस 87.67%, दूसरे स्थान शाह प्रशांत 83.00% , चौरसिया मोनू का कॉमर्स में 84.50% प्रथम स्थान रहा| पाल अदिती को आय टी विषय में 99 ,शाह प्रशांत को आय टी 98, शर्मा रिया को आय टी 98,चौरसिया मोनू को ओसी (OC)90 ,यादव अनूज को एस पी(SP) 96 ,शेख अदिल भूगोल 91, ठाकरे आर्यन भूगोल 90 अंक मिले| तथा दसवी का परीक्षा परिणाम 99.44% रहा| प्रथम स्थान पर पाटील हर्षल 96.40% , दूसरे स्थान पर खान फैजान 94.40% और शेख वामिक 94.40%,तिसरे स्थान पर शेख आफिफा 92.00% रही है| विश्वकर्मा काजल 90.80%, यादव रिना86%, शैख यासिर 86.00%, यादव अंकित 85.80% आदी छात्रों ने विभिन्न विषयो में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है| संस्था सचिव आर. जे. गुप्ता, सौ. पुष्पा आर. गुप्ता, निशांत आर. गुप्ता, स्कूल प्रिन्सिपॉल एल. यू. पाल, आंबवडे सीमा, मॅडम, अंसारी नाजरिन मॅडम, शेख गुलाब मॅडम तथा शिक्षकोने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *