भाजी मार्केट, छत्रपति शिवाजी महाराज चौक समेत झुपड़पट्टियों में घुसा पानी ।।
भिवंडी ।। भिवंडी शहर में कल रात से हो रही भारी मुशलाधार बारिश ने पूरे शहर में हाहाकार मचा रखा है। शहर की प्रमुख भाजी मार्केट,बाजारपेठ, तीनबत्ती, नजराणा सर्कल,छत्रपती शिवाजी महाराज चौक सहित ईदगाह झोपड़पट्टी, कामवारी नदी, म्हाडा कॉलोनी, चाविंद्रा रोड, काकू बाई चाल, देवजी नगर के पूरे इलाके में जलजमाव से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भाजी मार्केट, छत्रपति शिवाजी महाराज चौक, नजराना सर्किल क्षेत्र समेत शहर का मुख्य यातायात मार्ग पर ढाई से तीन फीट पानी भरने से के जहा रास्ते बंद पड़ गए वहीं यातायात घंटो प्रभावित रही। जबकि कमर तक भरने वाले पानी के कारण कई निचले इलाकों में नागरिकों को इस रुके हुए पानी से होकर गुजरते और अपना रास्ता बनाते देखा गया। इसी तरह खाड़ी के किनारे स्थित ईदगाह बस्ती में चार फीट तक पानी जमा होने से बस्ती के सभी घरों में पानी घुस गया। तीन बत्ती महाड़ा कॉलोनी सहित कई निचले इलाकों की संकड़ों दुकानों और हजारों मकानों में पानी भरने लोगो का भरी नुकसान उठाना पड़ा। साथ ही भिवंडी मनपा आपातकालीन प्रबंधन सुबह से यहां बाढ़ की स्थिति के दौरान नागरिकों की मदद के लिए नहीं आया, जिस कारण स्थानीय नागरिकों ने अपना गुस्सा मनपा प्रशासन पर व्यक्त कर रहें हैं। क्योंकि मनपा प्रशासन ने ईदगाह स्लम क्षेत्र में लोगों को भोजन के पैकेट या यहां तक कि आवश्यक सेवाएं भी प्रदान नहीं कीं है। तेज बारिश से शहर के पास बहने वाली कामवारी नदी का जल स्तर भी बढ़ गया है और आशंका जताई जा रही है कि अगर बारिश बढ़ती रही तो बाढ़ की स्थिति बन सकती है।