
प्रभाग समिति दो में अजीम नामक बिल्डर बना रहा है अवैध इमारत।
अब्दुल गनी खान
भिवंडी महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के एलान और आचार संहिता लागू होते ही भिवंडी निजामपुर महानगर पालिका क्षेत्र में बंद पड़े अवैध निर्माण जोर शोर से फिर शुरू हो गये हैं , क्यूं कि आचार संहिता लगने से राजनीतिक दबाव धरना प्रदर्शन सब बन हो जाते हैं उसी का फायदा मनपा के मुख्य कार्यालय में बैठे आयुक्त व प्रशासक अजय वैद्य उठा रहे हैं, इस तरह की चर्चाएं शहर में शुरू है।
प्राप्त समाचार के अनुसार भिवंडी मनपा प्रभाग समिति 2 के हद में अमजदिया रोड सुभाष नगर पुलिस चौकी के पास अज़ीम नामक बिल्डर अवैध निर्माण कर रहा है जिसकी शिकायत रहवासियों ने प्रभाग अधिकारी सहित मनपा के उच्च अधिकारियों को की गई है परंतु अवैध निर्माण थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं शहर विकास प्राधिकरण के निर्देशों का पालन भी नहीं होते दिख रहा है.फिर भी वसूली बाज अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं,
भिवंडी निजामपुर महानगर पालिका आयुक्त अजय वैद्य के आने के बाद खुल्लम खुल्ला बिल्डर माफियाओं अवैध निर्माण कर रहे हैं, बिल्डरों की पहुंच कुछ दलालों से है जो मनपा आयुक्त अजय वैद्य के करीबी बताए जाते हैं, तो कुछ प्रभाग अधिकारी तक सीमित कर अवैध निर्माण करते जा रहे हैं, बताया जाता है कि केवल ये मामला यहीं तक नहीं सीमित है 15 से 20 वर्ष पुरानी बिल्डिंगों को अगर उंची करना है तो पर सिलेब दो से तीन लाख रुपए में सौदा हो जाता और वसूली कलेक्टर जाकर वसूल लेता है,इस तरह का गोरखधंधा भिवंडी मनपा के चेयर पर बैठे भ्रष्ट अधिकारी कर रहे हैं, जिससे आने वाले समय में जनता के लिए ये घातक साबित हो सकता है, अधिकारी अपनी जेब भरकर चला जाएगा भुगतना हम सबको पड़ेगा। फिलहाल देखना यह है कि अमजदिया रोड स्थित बन रही इमारत पर आयुक्त कार्यवाही करने का आदेश देते हैं या नहीं।