शादी की खुशी गम में हुई तब्दील,विवाह समारोह में जा रहे दो सगे भाइयों की हादसे में हुई दरदानाम मौत

भिवंडी



गनी खान

भिवंडी में शादी की खुशी उस समय  गम में तब्दील हो गई ,जब रिश्तेदार के विवाह समारोह में बाइक से शामिल भाग होने जा रहे दो सगे भाइयों को एक तेज़ रफ़्तार कार ने  टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना के कारण जहां क्षेत्र में शोक फैल गया है।वही परिवारों में मातम छा गया है गणेशपुरी पुलिस में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।
               पुलिस के अनुसार भिवंडी तालुका के खांडपे- चिंचवली गांव के निवासी पंढरीनाथ पाटिल और गुरुनाथ पाटिल नामक दो सगे दिघाशी में अपने रिश्तेदार के शादी में शामिल होने के लिए 17 अप्रैल को जा रहे थे।शाम 7:30 बजे भिवंडी-वाडा रोड द्वारा अंबाडी से होते हुए उक्त दोनो सगे भाई जैसे ही दुगाड़ फाटा के पास पहुंचे,इसी दौरान तेजगति से जा रही वैगनार कार क्रमांक एमएच 04 केडब्ल्यू 1746 ने भाइयों की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिस में दोनो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएम हॉस्पिटल भेज दिया गया है। इस दुर्घटना के बाद गणेशपुरी पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *