Abdul Gani Khan
भिवंडी शहर के पद्मानगर स्थित बालाजी मंदिर के प्रांगण में इंटरस्कूल जिलास्तरीय कराटे, जूडो, तायक्वोंडो, योग,किकबॉक्सिंग,पिरामिड,खेल प्रतियोगिता 2024 – 25 संपन्न हुआ जहा पर सैकड़ो खिलाड़ियों नेता हिस्सा लेकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया!

बता दे की भिवंडी ठाणे मुंबई जैसे कई जगहों पर कार्यरत ब्रेव यूथ मार्शल आर्ट एसोसिएशन भिवंडी केसंस्थापक अध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार सम्मानित मास्टर राजाराम देवसानी,सचिव अशोक देवसानी,भरत देवसानी,मिथुन भोई द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु इंटरस्कूल जिलास्तरीय कराटे, जूडो, तायक्वोंडो,योग,किकबॉक्सिंग,पिरामिड,खेल प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया गया था

जहां पर अदानी फाउंडेशन एनआरसी स्कूल अंबिविली,बीबी पाटिल इंग्लिश मीडियम स्कूल व जूनियर कॉलेज कुरुंद पडघा,मिलिट्री स्कूल खड़वली,विवेकानन्द पब्लिक स्कूल व जूनियर कॉलेज अम्बाडी,सरस्वती इंग्लिश मीडियम नारपोली, आइडियल अंग्रेजी माध्यम देवजी नगर,ग्लोरी इंग्लिश मीडियम नवीबस्ती, केआर मालदे इंग्लिश मीडियम, विकास इंग्लिश मीडियम स्कूल, विवेकानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल, ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल और जूनियर कॉलेज से लगभग 400 खिलाड़ियों नेता हिस्सा लिया और अपना उत्कर्ष प्रदर्शन किया। सभी विजई संघो ट्रॉफी मैडल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ.विजयकुमार मौर्य, डॉ.किरण विजयकुमार मौर्य,प्रिंसिपल श्रीनिवास एडीईपी, प्रिंसिपल स्नेहा दुबे, के आर मालदे, मंजू मैंडम,प्रकाश मौर्य, महेश गोहिल सहित कई मान्यवर उपस्थित थे