शहर भर में हुक्का पार्लर बंद,इसपर मेहरबान कौन?

भिवंडी कासिम पुरा कब्रस्तान के पास प्रतिबंध के बावजूद एक बिल्डिंग में खुलेआम हुक्का परोसा जा रहा था।लगता है कि इसकी जानकारी शान्ती नगर पुलिस को नहीं है अगर होता तो नहीं चलता या तो शांती नगर पुलिस स्टेशन में नया क़ायदा हो सकता है,इस लिए पुरे शहर के हुक्का पार्लर लगभग चार महीने से बंद है लेकिन शान्ती नगर पुलिस स्टेशन की हद में कासिम पुरा कब्रस्तान के पास इस हुक्का पार्लर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है,

रहवासियों ने बताया कि इस इलाके में शाम होते ही दूर दराज से नव युवक आना शुरू कर देतें हैं ,और ये माजरा देर रात तक चलता है जिस से पहचान नहीं हो पाती की छेत्र में घूम रहे लोग कौन हैं, उसी के आड़ में चोर भी फायदा उठा रहे हैं छेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है और हुक्का पार्लर मालिक खुलेआम नव युवकों को नशे की लत लगा रहा है, बताया जाता है कि कब्रस्तान के पास एक गोदाम में बिना लाइसेंस के एक व्यक्ति द्वारा हुक्का पार्लर चलाया जा रहा है, अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम का उल्लंघन करने का मामला दर्ज होना चाहिए लेकिन बेखौफ तरीके से हुक्का पार्लर चला कर युवाओं को नशेड़ी बनाने का अवैध धंधा चल रहा है जिसकी शिकायत करने की बाद भी पुलिस विभाग कारवाई नहीं करती नागरिकों की शिकायत है कि अगर पुलिस कार्रवाई भी करती है तो कुछ दिन तक वह हुक्का पार्लर बंद रहता है और उसके बाद फिर से शुरू हो जाता है। नागरिकों की शिकायत है कि हुक्का पार्लर चलाने वाले लोग अपराधिक प्रवृत्ति के होते हैं जो कई जगहो पर पीछे से नशे के साथ-साथ जुआ जैसे अवैध करोबार चलाने का काम करते हैं।जिन्हे पुलिस का आशीर्वाद प्राप्त रहता है।
