आक्सीटोसिन इंजेक्शन बेचने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

भिवंडी

                     23 हजार का लिक्विड बरामद

गनी खान
भिवंडी – भैंस और गाय मे दूध की मात्रा बढ़ाने वाले प्रतिबंधित आक्सीटोसिन इंजेक्शन बेचने वाले दो लोगों को अन्न व औषधि विभाग की शिकायत पर शांती नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार सैफुल माजीद सनफुई और आशिक लियाकत सरदार दोनों किदवई नगर में रहते थे और आक्सीटोसिन इंजेक्शन बनाने, बेचने और भारी मात्रा जमा कर रखते थे यह इंजेक्शन गाय और भैंस को दूध की मात्रा बढ़ाने के लिए दिया जाता है इस इंजेक्शन को लगाकर निकाले गए दूध के इस्तेमाल से लोगों को बीमारी होने का डर है सुनने में कमजोरी, दृषटहिनता, पेट की बीमारी, गर्भवती महिलाओं में रक्तस्राव, गर्भपात और नवजात शिशु में पीलिया होने का डर बना रहता है, उक्त दोनों गिरफ्तार किया गये व्यक्ति गैरकानूनी ढंग से आक्सीटोसिन इंजेक्शन बेचने का काम कर रहे थे, क्योंकि इसकी बिक्री के लिए रजिस्टर फार्मासिस्ट की सेवा जरुरी है और चिकित्सक की सलाह पर ही दी जाती है, इन दोनों लोगों को औषधि निरीक्षक राजेश बाबूराव बनकर थाणे की शिकायत पर शांती नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर सात लाख तेईस हजार के लिक्विड, रसायन और मिश्रण बरामद किया है, पुलिस उपनिरीक्षक कुचेकर इस मामले की जांच कर रहे हैं। पशुओं के डाक्टर ने बताया कि यह एक प्रतिबंधित दवा है। इसका प्रयोग ज्यादातर पशुओं में किया जाता है। जब पशु का बच्चा मर जाता है और दूध देना बंद कर देती है तो उसको इंजेक्शन लगाया जाता है। यह हॉर्मोन्स परिवर्तन का कारण बनता है। इसका असर नकारात्मक होता है। इसका प्रयोग सब्जियों और फलों आदि में भी किया जाता है। इसलिए इसको प्रतिबंधित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *