अब्दुल गनी खान
भिवंडी:छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए, अन्ना साहिब जाधव स्कूल में 16 और 17 दिसंबर 2024 को तालुक स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस 52वीं विज्ञान प्रदर्शनी में, विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों की 130 प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया गया। रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज के हायर सेकेंडरी सेक्शन से अंसारी फरहान मुहम्मद जुनैद और खान आसिफ अब्दुल कय्यूम के प्रोजेक्ट को तीसरे पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इन दोनों छात्रों ने अंसारी सुमैया अनीस अहमद के मार्गदर्शन में यह प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। इसके अलावा इसी कालेज की लैब अटेंडेंट मोमिन मंतशा ने पहला पुरस्कार जीता।इस शानदार सफलता पर केएमई सोसाइटी के अध्यक्ष अल्माज फकीह, उपाध्यक्ष एडवोकेट यासीन मोमिन, सचिव दानियाल काजी,कोषाध्यक्ष फहद बुबेरे, रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज के चेयरमैन यासर तातली, प्रिंसिपल जियाउर रहमान अंसारी, वाइस प्रिंसिपल आमिर सिद्दीकी, सहायक मुख्यध्यापक मुख्लिस मदू,सुपरवाइजर्स असरार पठान सिब्तैन कशेलकर, वाईसीएमओयू समन्वयक अब्दुल अजीज अंसारी और समस्त स्टॉफ सदस्यों ने पुरस्कार विजेताओं और मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई दी है।
