सुरेश महाराज प्रतापगढ़
मान्धाता – मान्धाता तृतीय सीट से जिला पंचायत सदस्य पद भावी प्रत्याशी सुरेन्द्र प्रताप सिंह का जनता के हित में कार्य करने का सिलसिला जारी है जिसकी चर्चा आम जनता के बीच प्रशंसा के साथ चल रही है, कंबल वितरण और शहीद अनूप सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता के बाद अब गांव गांव धार्मिक स्थल, गली, चौराहे और रात्रि में प्रकाश की जरूरत वाले तमाम पुरवा में लाईट लगाने का काम सुरेन्द्र प्रताप सिंह टीम द्वारा शुरू कर दिया गया है,

सुरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बेलखरी बाजार, बेलखरी मोड़, पूरे लाल बाजार , पूरे लाल मस्जिद के पास, उड़ी का डीह यादव बस्ती, गड़ेहरी मंदिर, बरहुआ मंदिर, पूरे स्वामीदास मंदिर, सराय मुरार सिंह मंदिर, टिकरी मंदिर और बरिस्ता में लाईट लगाकर रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था की गयी, सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि क्षेत्र में बहुत छोटी छोटी बस्ती है जहां पर रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था नहीं है वहां के लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए हम लाईट की व्यवस्था करवा रहे हैं, क्षेत्र के लोगों ने जिला पंचायत सदस्य पद भावी प्रत्याशी सुरेन्द्र प्रताप सिंह के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र के धार्मिक स्थल और बस्ती में निजी खर्चे से लाईट की व्यवस्था कर रहे हैं लोगों ने बताया कि जनता की समस्या को समझने और महसूस करने वाले सुरेन्द्र प्रताप सिंह जैसे व्यक्ति की क्षेत्र में जरूरत है जो क्षेत्र का विकास कार्य तेजी से कर सके और जनता की सुविधा और समस्या का ख्याल रख सके, लोगों ने बताया कि समाज सेवा और जनता की समस्या को लेकर सुरेन्द्र प्रताप सिंह टीम में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, क्षेत्र के लोगों ने इस सराहनीय कार्य के लिए सुरेन्द्र प्रताप सिंह का आभार व्यक्त किया है/ सेवाभाव सर्वोपरि मानकर जनता के बीच चर्चा का विषय बने सुरेन्द्र प्रताप सिंह की लोकप्रियता तेज़ी से जनता के बीच बढ़ रही है