रिपब्लिकन सेना के जनसंपर्क कार्यालय के उद्घाटन में आनंदराज आंबेडकर ने भाजपा पर साधा निशाना

भिवंडी

अब्दुल गनी खान

भिवंडी रिपब्लिकन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंदराज आंबेडकर के हाथो रिपब्लिकन सेना व वाहतुक सेना महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष बाळू ओव्हाल के जनसम्पर्क कार्यालय का उद्घाटन भिवंडी फुले नगर मे संपन्न हुआ जहा पर सैकड़ो की तादात मे पदाधिकारी उपस्थित थे

बता दे की रिपब्लिकन सेना को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा हैं हालांकि स्थानीय महानगरपालिका चुनाव जल्द ही होने वाले हैं जिसकी न्यायालय मे 25 फरवरी को सुनवाई होने वाली हैं सुनवाई के बाद महानगरपालिका चुनाव मे पार्टी का अहम रोल रहेगा इसलिए पार्टी को मजबूत करने हेतु भिवंडी के जिलाध्यक्ष व महाराष्ट्र प्रदेश वाहतुक सेना अध्यक्ष बालू ओव्हाल के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन करने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंदराज आंबेडकर पहुंचे और साथ ही कई पदाधिकारियो को पद वितरण करके सभा को साथसम्बोधित किए.
तों वहीं पर आंबेडकर ने महाराष्ट्र मे चल रहे भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहाँ की जिस प्रकार महाराष्ट्र मे हत्या और गुनेहगारी बढ़ रही हैं उसपर विचार करने की जरुरत हैं. साथ ही हमारी पार्टी सर्व धर्म को लेकर चलती हैं हम हर स्तर के लोगो को अपने साथ लेकर चलते हैं!
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंदराज आंबेडकर,सचिव संजू बौडनकर,रिपब्लिकन सेना के वरिष्ठ नेता समाजभूषण काकासाहेब खम्बालकर,महासचिव विनोद काले,श्रीपती ढोले,ठाणे अध्यक्ष आबासाहेब चास्कर,ठाणे महिलाध्यक्ष अल्काताई जगताप, सुशीला बालू ओव्हाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे तों वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी पदाधिकारियों ने अथक प्रयास किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *