अब्दुल गनी खान
भिवंडी में नशेड़ियों के खिलाफ पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड़ में नजर आ रही है । पुलिस उपायुक्त के निर्देश पर रविवार को पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाके में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।इसी के तहत पुलिस ने एक दिन में तीन गांजेडियों को पकड़कर उन पर कार्रवाई की है,जिससे शहर में नशे का सेवन करने वालो में हड़कंप मच हुआ है।

पुलिस ने बताया कि रविवार को पुलिस नशेड़ियों की धरपकड़ को लेकर काफी मुस्तैद रही।एक ही दिन में शहर के अलग अलग स्थानों से पुलिस ने
गांजा का सेवन करते तीन लोगो को पकड़ा है।जिसमे निजामपुर पुलिस ने दो, भिवंडी शहर पुलिस ने एक नशेड़ी को गिरफ्तार किया है।जिसके तहत निजामपुर पुलिस ने संघमित्रा नगर निवासी हुसैन सलीम शेख उर्फ 24 को खाड़ीपार ब्रीज के पास बैठ सिगरेट में गांजा तंबाकू मिक्स करके धूंआ निकाल रहा था।उसपर ड्रग्स विरोधी अधिनियम 1985 की धारा 8सी 27 के तहत कानूनी कार्रवाई कर नोटिस देकर छोड़ दिया गया। शास्त्री नगर कोम्बडपाडा रहवासी भरत किशनलाल अग्रवाल उर्म 30 वर्ष खाड़ीपार ब्रीज सर्विस सेंटर पर चिमनी में गांजा मिक्स करके मजे लेलेकर खींच रहा था उसे भी निजामपुर पुलिस धर दबोचा और नोटिस देकर छोड़ दिया।
भिवंडी शहर पुलिस ने असलम अकरम अंसारी 23 रहवासी नेहरू नगर को खादान रोड खुली जगह से पकड़ा है जो सिगरेट में नशीली पदार्थ मिलाकर सेवन कर रहा था।
पुलिस ने सभी नशाबाजों के खिलाफ पुलिस ने अमली पदार्थ विरोधी एक्ट 1985 की धारा 8 (क) 27 के तहत मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों को एनडी. पी. एस एक्ट के तहत नोटिस दे कर पुलिस ने छोड़ दिया है।