Abdul Gani Khan
भिवंडी नारपोली पुलिस स्टेशन में रोहन राजेंद्र कांबले, उम्र 29 वर्षीय ने चार अज्ञात लूटेरों पर केस दर्ज कराया है
उन्होंने पुलिस को बताया है कि अज्ञात मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों ने मेरे बाइक पर बैठे दो लोगों पर डंडे से हमला कर निचे गिराया और मेरे गले से 15 ग्राम वजन सोने के चैन लेकर फरार हो गए,ये घटना सागर कंपलेक्स के करीब पाइपलाइन ओवली गांव के पास घटी,इस मारपीट और चोरी की घटना में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
नारपोली पुलिस स्टेशन अपराध रजि.संख्या 356/2025 धारा 309 (6), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता के अनुसार केस दर्ज कर आगे की जांच
भरत नवले, पुलिस उपनिरीक्षक,को सौंप दी है।
