भिवंडी लोकसभा चुनाव का प्रथम प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों में असमंजस का माहौल

भिवंडी

प्रशिक्षण खतम होने से पहले कई शिक्षक लौट गए अपने घर

आसिफ अंसारी

भिवंडी: 23 भिवंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 134 भिवंडी ग्रामीण ए.जे. निर्वाचन क्षेत्र 5वें चरण के चुनाव का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक शिंगारे के आदेशानुसार 7 अप्रैल को भिवंडी के मिल्लत नगर स्थित फरहान खान हॉल एवं अलनुर गर्ल्स स्कूल में आयोजित किया गया था। जहां भिवंडी ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्रों के 2 हजार 9 मतदान अधिकारी व कर्मचारी उपास्थि थे। जहां उन्हें ऑडियो व्हिजुअल प्रशिक्षण तथा ईवीएम हैंड्सऑन ट्रेनिंग दी गई। उक्त कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक जारी रहा। इन दो चरण में हुए प्रशिक्षण में दूरदराज से आने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं हेतु भोजन का कोई प्रबंध न होने के कारण सभी शिक्षकों में असमंजस का माहौल था। कई शिक्षक/ शिक्षिका ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की जहां पर ईवीएम हैंड्स ऑन की ट्रेनिंग रखी गई थी। उक्त स्थल के आसपास कोई भोजन की होटल नही थी जिसके कारण कई शिक्षक भूख से बेहाल थे। उन्होंने कहा की उक्त प्रशिक्षण में अंग्रेजी माध्यम की निजी स्कूलों के शिक्षकों को भी बुलाया गया था। परंतु प्रशिक्षण देने का कार्य मराठी भाषा में किया गया। जो वहां उपस्थित उर्दू एवं अंग्रेजी के शिक्षकों को समझ नही आ रहा था। इस के अलावा सभी शिक्षक भूख से बेहाल थे। जिनका कहना है की यदि चुनाव अधिकारी द्वारा इस अव्यवस्था के बारे में पहले ही आह्वान कर दिया जाता तो सभी शिक्षक अपने घर से खाने का टिफिन साथ लाते। परंतु ऐसा न होने के कारण कई शिक्षकों ने भूख से बेहाल केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कर प्रशिक्षण संपन्न होने से पहले ही अपने घर लौट गए।


  इस बारे में चुनाव अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के अनुसार उक्त प्रशिक्षण में मतदान अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति 83% रही। वहीं मतदान अधिकारियो तथा कर्मचारियों को असुविधा से बचाने के लिए दोनों प्रशिक्षण स्थलों पर दिशा-निर्देश बोर्ड/उपस्थिति योजना बोर्ड लगाए गए थे।  प्रशिक्षण स्थल पर एक मेडिकल टीम भी उपलब्ध थी।  वहीं भिवंडी महानगर पालिका के अग्निशमन विभाग की फायर टेंडर को फरहान खान हॉल में खड़ा किया गया था।  आने वाले प्रशिक्षुओं के लिए दोनों स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा फरहान खान हॉल के पास प्रशिक्षण के लिए एक पेंडुलम लगाया गया था। इस पेंडुलम में कूलर और पंखों की अच्छी व्यवस्था की गई थी ताकि मतदान अधिकारियों व कर्मचारियों को गर्मी से परेशानी न हो।  साथ ही प्रशिक्षण हेतु आये हुए सभी प्रशिक्षुओं को भरपूर मात्रा में पीने का पानी उपलब्ध कराया गया एवं चाय बिस्किट भी उपलब्ध कराया गया।  कुल मिलाकर प्रशिक्षण और प्रशिक्षण की योजना अच्छी तरह से बनाई गई थी।  साथ ही ऑडियो विजुअल प्रशिक्षण उप समाहर्ता एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन निर्णय अधिकारी विकास गजरे ने स्वयं बहुत ही सरल एवं आसान भाषा में बहुत अच्छा निर्णय दिया।  अत: मतदान अधिकारी कर्मचारी एवं सभी प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण की योजना एवं प्रशिक्षण से संतुष्टि व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *