शिवसेना की नहीं सुनी मनपा तो सुरक्षा हेतु खुद लगवाए दो स्पीड ब्रेकर।

भिवंडी

नेताओं ने खुद के पैसे से लगवाए स्पीड ब्रेकर,हो रही है प्रशंसा

भिवंडी शहर निजामपुर महानगर पालिका कार्य क्षेत्र हंडी कंपाउंड के रहवासी क्षेत्र में नव युवकों द्वारा तेज गति से बाइक चलाने चलाने की वजह से रोज कोई न कोई इनके दुर्घटना का शिकार हो रहा था,जिसे देखते हुए भिवंडी शहर शिवसेना अल्पसंख्यक प्रमुख पश्चिम विभाग फ़हीम आज़मी ने मनपा के संबंधित विभाग से बारम्बार शिकायत की और क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की लेकिन मनपा अधिकारियों ने नहीं सुनी, उन्होंने खुद थक हार कर खुद के पैसे से दो रेडिमेड स्पीड ब्रेकर लगा कर रहवासियों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था कर दी,

उन्होंने ने बताया कि हंडी कंपाउंड के उक्त जगह पर मस्जिद,और स्कूल तथा बड़ी संख्या में लोग रहते हैं, क्षेत्र में गार्डन या मैदान ना रहने से छोटे छोटे मासूम बच्चे रोड पर खेलने के लिए निकलते हैं,और तेजगति से नव युवकों द्वारा बाइक चलाने से हमेशा दुर्घटनाएं होते रहती थी, रहवासियों की जरूरत पर हमने दो स्पीड ब्रेकर लगवा दिया है,और आगे टूटे गटर के सेलेब को भी सुधारने का काम हमारी पार्टी करेगी।
उक्त मौके पर शिवसेना अल्पसंख्यक प्रमुख पश्चिम विभाग अध्यक्ष फ़हीम आज़मी, विभाग प्रमुख खलील जयपुरिया, अफ़रोज़ अंसारी, गुड्डू खान,फैसल आज़मी, जहीर खान,नवीद अंसारी, नौशाद,सोनी गुप्ता,उमा चिन्ना,शारदा शेरला,वर्शा देवकर,अति लोग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *