भिवंडी यातायात विभाग में जल्द होगी 10 पुलिस कर्मियों की बढ़ोतरी
रि
भिवंडी में यातायात बाधित की बढ़ती समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भिवंडी एआईएमआईएम ने ठाणे जा कर यातायात विभाग के उपायुक्त से मुलाकात कर उन्हें एक लिखित रुप से ज्ञापन सौंपा कर भिवंडी शहर में ट्रैफिक जाम की समस्याओं से अवगत कराया है। और यातायात प्रणाली को नियंत्र करने व यातायात विभाग में पुलिस कर्मियों की कमी बताते हुए उसे जल्द पूरा करने की मांग की है। दिए गए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि भिवंडी के ट्रैफिक विभाग में पुलिस कर्मियों की कमी के कारण शहर में यातायात बाधित की समस्या हर दिन बढ़ती जा रही है। वहीं शहर में हेवी गाड़ियों के आने से भी सड़कों पर गड्ढे बढ़ते जा रहे हैं। जिसके कारण भी ट्रैफिक जाम लग जाता है। और मार्ग पर गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। यातायात बाधित होने की वजह से एंबुलेंस तथा दमकल गाड़ियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही मानकोली नाका परिसर में भी लग रहे जाम पर चर्चा की गई। जिस पर ट्रैफिक विभाग के उपायुक्त ने आश्वाशन दिया है की वे जल्द की भिवंडी शहर में 8 से 10 पुलिस कर्मियों की नियुक्ति करेंगे। जिस से यातायात विभाग की कार्य प्रणाली उत्कृष्ट हो सके। इस अवसर पर एमआईएम स्टूडेंट विंग के प्रदेश अध्यक्ष रविश मोमिन के साथ यूथ अध्यक्ष मो. शाकिर, डॉ. बिलाल, इरफान,सैफ, सरफराज, अनीस, इमरान, तनवीर, सलमान आदि उपस्थित थे।
